श्रीलंका दौरे के लिए घोषित टीम में शिखर धवन होंगे कप्तान और भुवनेश्वर उप-कप्तान

Bhuvneshwar Kumar Shikhar Dhawan

नई दिल्ली। अगले महीने सीमित ओवरों की सीरीज खेलने श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं की समिति ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाते हुए टीम घोषित की है।

टेस्ट टीम से बाहर होने वाले कुलदीप यादव सीमित ओवरों की सीरीज में बने हुए हैं। इसके साथ ही नितीश राणा, देवदत्त पडीक्कल, रितुराज और चेतन सकारिया को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज का पहला वनडे मैच 13 जुलाई को जबकि अंतिम टी-20 मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच एक ही स्थान कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),

युजवेंद्र सिंह चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

नेट गेंदबाज- इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरनजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button