IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
रांची। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जयपुर में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृह जनपद रांची में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में भी जीत हासिल कर सीरीज कब्जाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
टीम इंडिया ने बुधवार को पहला मुकाबला पांच विकेट से जीता था। भारतीय सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने काफी आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले पांच ओवरों में टीम के स्कोर को 50 तक पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव ने मौके का अच्छा फायदा उठाते हुए 62 रनों की पारी खेल डाली।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार वापसी की और मेहमान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। जयपुर की पिच पर भारतीय गेंदबाजों को बढ़िया स्विंग मिला।
भुवनेश्वर कुमार ने जिस तरीके से एक इनस्विंग गेंद पर पहले ही ओवर में डेरिल मिचेल को बोल्ड किया, वह देखने लायक था।
शुरुआती ओवरों में मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और भुवनेश्वर ने अपनी टाइट लाइन लेंथ की मदद से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुल कर रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। इस तरह दोनों डिपार्टमेंट में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग होती रही है।
ऐसे में अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि क्या रोहित इस मैच में चहल को मौका देते हैं या उन्हें अभी और इंतजार करना होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।