IND vs NZ: बल्लेबाजी क्रम को लेकर इन दिग्गज क्रिकेटरों ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 8 विकेट की करारी हार के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

अब मैच में बल्लेबाजी क्रम पर हुए बदलाव को लेकर दिग्गज क्रिकेटर व पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बैटिंग करवाना और लोकेश राहुल और ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला समझ से परे है।

रन बनाने हैं जरूरी: मदन लाल

मदन लाल ने कहा, ‘यह दुर्भाग्य की बात है लेकिन इन दोनों मैचों में भारतीय टीम सामान्य से अधिक आतुर दिखी। अगर आप रन नहीं बनाते हैं तो मैच में आपके लिए मौके कम हो जाते हैं।

111 का लक्ष्य तभी बचाया जा सकता था अगर कोई चमत्कार हो जाता। भारतीय टीम को दोनों मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। उसके पास कोई जवाब नहीं था। इस फॉर्मेट में अगर आप शुरुआत में ही बढ़त नहीं बनाते हैं तो वापसी मुश्किल हो जाती है।’

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए थी।

गावस्कर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या यह असफल होने का डर था लेकिन बैटिंग ऑर्डर में उन्होंने जो भी बदलाव किए वे सही साबित नहीं हुए।

रोहित शर्मा कमाल के बल्लेबाज हैं और उन्हें तीसरे नंबर पर भेजना? कोहली ने खुद नंबर 3 पर कितने रन बनाए हैं, लेकिन वे चौथे नंबर पर बैटिंग करने गए। ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी से पारी की शुरुआत की गई।’ गौरतलब है किशन 8 गेंद पर 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।

‘रोहित को क्या संदेश’

गावस्कर ने कहा, ‘ईशान किशन एक हिट-या-मिस खिलाड़ी हैं। ऐसे बल्लेबाज को नंबर 4 या 5 पर बैटिंग करनी चाहिए। वह मैच की परिस्थिति के हिसाब से खेल सकते हैं। अब आपने क्या किया?

रोहित शर्मा को बताया कि हमें आप पर भरोसा नहीं कि आप ट्रेंट बोल्ट की बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी को खेल सकते हैं। अगर आप किसी ऐसे खिलाड़ी, जो कई साल से इस पोजिशन पर खेल रहा है, को यह संदेश देते हैं तो वह भी अपनी क्षमता पर संदेह करने लगता है।

अगर ईशान किशन 70 रन बना देते तो आप उसकी तारीफ करते तो हम इसकी तारीफ करते, पर जब यह दांव नहीं चला तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ेगा।’

‘अकेले कोहली का फैसला नहीं’

मदन लाल ने कहा कि रोहित और अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव अकेले विराट का फैसला नहीं हो सकता। वह भी तब जब टीम मैनेजमेंट में महेंद्र सिंह धोनी और रवि शास्त्री जैसे लोग मौजूद हों।

Back to top button