
बंद हो सकता है ‘द कपिल शर्मा शो, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन को लेकर विवादों में घिरे कपिल शर्मा शो के बारे में एक नई जानकारी सामने आ रही है। ख़बरों के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही ऑफ एयर यानि बंद हो सकता है।
इस बात का इशारा हाल ही में कपिल शर्मा के एक पोस्ट से मिला, जिसमें उन्होंने कनाडा टूर पर जाने का ऐलान किया था। इसके बाद से शो के बंद होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
कपिल के एक पोस्ट से मिला हिंट
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर कनाडा टूर को लेकर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा था- ‘साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। जल्द ही आप लोगों से मिलना होगा।’
इस पोस्ट से मिला बंद होने की खबरों को जोर
कपिल शर्मा ने जैसे ही ये पोस्ट किया उसके बाद से लगातार शो के ऑफ एयर होने की खबरें आने लगीं। कपिल शर्मा ने तो आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा शो कुछ दिनों के लिए बंद हो सकता है।