जेईई मेन 2021: बदल गई चौथे सत्र की परीक्षा तिथि, जानिए क्या है नई तारीख?

dharmendra pradhan

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 के चौथे सत्र की परीक्षा तिथि बदल गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि तीसरे और चौथे सत्रों के बीच कम से कम चार सप्ताह का अंतर होगा। पहले तीसरे और चौथे सत्र के बीच केवल दो दिनों का अंतर था।

शिक्षा मंत्री ने जारी किया बयान

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्र समुदाय की लगातार मांग को देखते हुए और अभ्यर्थियों को अपने प्रदर्शन को अधिकतम करने में सक्षम बनाने के लिए, एनटीए को जेईई (मेन) 2021 के तीसरे और चौथे सत्र के बीच चार सप्ताह का अंतराल प्रदान करने की सलाह दी गई है। 

अगस्त और सितंबर में होगी परीक्षा

जेईई मेन का चौथा सत्र जो 27 जुलाई से शुरू होना था, अब अगस्त में होगा। प्रधान ने जानकारी दी कि जेईई मेन 2021 के चौथे सत्र की परीक्षा अब 26, 27, 31 अगस्त और 1, 2 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2021 सत्र चार के लिए कुल 7.32 लाख अभ्यर्थियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है। हालांकि आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है। 

तीसरे सत्र की तारीखों में भी किया बदलाव

जेईई मेन का तीसरा सत्र 25 जुलाई को समाप्त होना था, लेकिन जब एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी किया तो कहा कि यह परीक्षा 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। 

इस तारीख तक जारी है आवेदन प्रक्रिया

जेईई मेन्स 2021 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि आवेदन 20 जुलाई तक प्राप्त किए जाएंगे।

जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in. पर आवेदन कर सकते हैं। 

Back to top button