शोएब अख्तर की भविष्यवाणी: इनके बीच होगा टी-20 WC का फाइनल, यह टीम बनेगी चैंपियन

T-20 World Cup

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी किया है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में खिताबी मुकाबला इन दो टीमों के बीच ही हुआ था, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत लिया था।

शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान फाइनल में भारत को हराएगा। यूएई की कंडीशन भारत और पाकिस्तान दोनों को सूट करती हैं।’

इस साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप या 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का जीत-हार का रिकॉर्ड 11-0 का है। पाकिस्तान आज तक वर्ल्ड कप में कभी भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सका है।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां भारत ने डकवर्थ लुइस मेथड से 89 रनों से जीत दर्ज की थी।

खराब संबंधों के चलते दोनों देशों के बीच 2012 के बाद कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बस आईसीसी इवेंट्स के दौरान ही खेले जाते हैं।

2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत, पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

इस ग्रुप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड भी हैं। दो अन्य टीमें क्वालीफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में शामिल हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button