तेजी के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, 495 अंक फिसला सेंसेक्स

Image result for bearish market
bearish market

मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.78 अंक (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला। 996 शेयरों में तेजी आई, 409 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसके बाद सुबह 11.14 बजे बाजार में जोरदार गिरावट आई। सेंसेक्स 495.45 अंक (0.97 फीसदी) नीचे 50394.31 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में भी गिरावट आई और यह 124.60 अंक (0.83 फीसदी) की गिरावट के साथ 14857.15 के स्तर पर पहुंचा। 

बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण 1.23 लाख करोड़ रुपये घटा गया। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई।

शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और भारतीय स्टेट बैंक ने बढ़त दर्ज की। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में हुई और इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपये घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपये रह गया।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, कोल इंडिया, गेल, बीपीसीएल और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और रियल्टी की शुरुआत गिरावट पर हुई। वहीं मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी, मेटल और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर खुले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button