जेईई मेन 2022 का सिलेबस जारी, फ्री वीडियो लेक्चर से उम्मीदवार करें तैयारी

jee mains 2022

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने वर्ष 2022 के इंजीनियरिंग एंट्रेंस, जेईई मेन 2022 के लिए अधिसूचना 1 मार्च को जारी करते हुए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं।

इसके साथ ही, एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा के दोनो पेपरों– पेपर 1 (बीई/बीटेक में दाखिले के लिए) और पेपर 2 (बीआर्क) के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है।

इस वर्ष की परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थी जेईई मेन 2022 सिलेबस को एनटीए द्वारा परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से जारी किए गए बुलेटिन में देख सकते हैं।

जेईई मेन 2022: पेपर 1 और पेपर 2 सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड (पेज सं.87 से 102)

NTA के फ्री वीडियो लेक्चर से करें तैयारी

इसके अलावा एनटीए ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार देश भर में टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर (टीपीसी) तैयार किए हैं, जिसके माध्यम से जेईई मेन 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवार परीक्षा और प्रश्नों की प्रकृति, कंप्यूटर आधारित प्रश्न (सीबीटी) के वातावरण, आदि की जानकारी ले सकते हैं।

एनटीए द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, इन टीपीसी को विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और देश के सुदूरवर्ती इलाकों में रह कर तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए तैयार किया गया है, जिनके पास जेईई मेन की तैयारी के लिए संसाधन सीमित हैं। एनटीए के टीपीसी की सुविधाएं उम्मीदवारों को फ्री उपलब्ध कराई जा रही हैं।

एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 की तैयारी के लिए फ्री ऑनलाइन विडियो लेक्चर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिन्हें उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

इन वीडियो लेक्चर्स को विभिन्न आइआइटी के प्रोफसर्स और सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से जेईई मेन 2022 फ्री वीडियो लेक्चर पेज पर जा सकते हैं।

जेईई मेन 2022 फ्री वीडियो लेक्चर के लिए लिंक

‘नेशनल टेस्ट अभ्यास’ से करें मूल्यांकन

जेईई मेन की तैयारी के लिए फ्री संसाधन के साथ-साथ एनटीए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के मूल्यांकन के लिए हाई-क्वालिटी फ्री मॉक टेस्ट भी उपलब्ध करा रहा है, जिसे उम्मीदवार ‘नेशनल टेस्ट अभ्यास’ (National Test Abhyas) मोबाइल अप्लीकेशन से एक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप्प को उम्मीदवार गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button