आई लीग फुटबॉल: 10 लोग कोरोना संक्रमित, AIFF ने स्थगित किए मुकाबले

hero i league football

नई दिल्ली। देश की शीर्ष फुटबॉल लीग में से एक आई लीग के अगले दौर को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित कर दिया गया है।

बुधवार को टूर्नामेंट के ऊपर कोरोना विस्फोट हुआ और विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ी बायो बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) में रहने और खेलने के बावजूद संक्रमित पाए गए।

इसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले आई-लीग मैचों के अगले दौर को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।

एआईएफएफ की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘समिति ने वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया, जिसमें चल रहे हीरो आई-लीग 2021-22 में भाग लेने वाली टीमों के बीच संक्रमण के मामलों का पता चला है।

इसके बाद चिकित्सा मानकों का पालन करने और स्वास्थ्य अधिकारियों से मिले सुझाव के बाद सर्वसम्मति से हीरो आई-लीग 2021-22 के अगले दौर (30-31 दिसंबर, 2021) के मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button