जेईई मेन 2021: आज जारी हो सकता है सत्र 3 का परिणाम, इस तरह देखें रिजल्ट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) शुक्रवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 सत्र 3 का परिणाम जारी करेगा। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है।

अधिकारी ने कहा है कि जेईई मेन का परिणाम आज यानी 6 अगस्त को शाम तक घोषित किया जाएगा। हम मध्यरात्रि तक एनटीए पोर्टल पर परिणाम अपलोड करने का प्रयास करेंगे,

अगर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण देरी हुई, तो परिणाम निश्चित रूप से कल यानी 7 अगस्त को सुबह तक अपलोड कर दिया जाएगा।

जुलाई में हुई थी जेईई मेन सत्र 3 की परीक्षा

बता दें कि 20, 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित जेईई मेन परीक्षा के लिए 7 लाख (7,09,519) से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे देख सकते हैं परिणाम

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

‘जेईई मेन 2021 रिजल्ट’ नामक लिंक पर क्लिक करें।

अपना आवेदन संख्या और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

आपका जेईई मेन 2021 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में आने वाले इस्तेमाल के लिए परिणाम का प्रिंट ले लें।

अगस्त और सितंबर में होगी सत्र 4 की परीक्षा

गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26 अगस्त, 27, 31, 1 और 2 सितंबर को होगा।

जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। 

Back to top button