पीएम मोदी ने पूर्वांचल में किये जा रहे कोविड संक्रमण से बचाव और राहत कार्यो का लिया जायजा

वाराणसी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमएलसी ए.के.शर्मा से पूर्वांचल में किये जा रहे कोविड संक्रमण से बचाव और राहत कार्यो का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री को वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह बताया गया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आने वालों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अलग कंट्रोल रूम बनाया गया। होम आइसोलेशन के मरीजो को कॉल करने के लिए विकास भवन में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है।

प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि जहाँ संक्रमण ज्यादा है वहाँ पर एक अलग टीम काम कर रही है जो लोगो को मेडिकल सलाह और दवाईया वितरण कर रही है।

पूरे शहर में सफाई कार्य,  सेनेटाइजेशन कार्य, फॉगिंग आदि कार्यो पर भी काम तेजी से हो रहा है, बेड की संख्या को बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है, टेस्टिंग रिपोर्ट को भी दुगुना बढ़ाया गया है। पूरा प्रयास यह हो रहा है कि जिस स्पीड से कोविड फैल रहा है उसके दुगुनी स्पीड से कोविड से बचाने का काम हो।

प्रधानमंत्री ने ध्यानपूर्वक सभी बातों को सुना और कोविड के खिलाफ जारी प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे जारी रखने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।  

Back to top button