महिला वनडे विश्व कप: PAK का खराब प्रदर्शन जारी, BAN ने दी 9 रन से मात
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में खेली जा रही आइसीसी महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे 9 रन की हार झेलनी पड़ी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 234 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 225 रन ही बना पाई। यह टीम की लगातार चौथी हार है और अब वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है।
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की महिला टीम ने इतिहास रचा है। यह विश्व कप में हासिल की गई टीम की पहली जीत है। पाकिस्तान की टीम को महिला विश्व कप के अपने चौथे मैच में भी हार मिली।
टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश को शमिमा सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ने सधी शुरुआत दी। 37 रन पर टीम को पहला झटका लगा जब शमिमा 17 रन बनाकर आउट हुई। दूसरी ओपनर शर्मिन ने 55 गेंद पर 44 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके लगाए। टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर झटके दिए लेकिन एक छोर पर रन भी बनते गए।
फरजाना हक ने एक छोर को थामे रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान निगार सुल्तान के साथ मिलकर फरजाना ने पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में योगदान दिया।
115 गेंद पर 5 चौके की मदद से वह 71 रन बनाकर आउट हुई। कप्तान 64 गेंद पर 1 चौके की मदद से 46 रन की अहम पारी खेली। निर्धारित 50 ओवर में टीम ने 7 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान की टीम को लगातार तीन हार के बाद जीत की जरुरत थी लेकिन इसे हासिल करने में नाकाम रही। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम पाक टीम के लिए ओपनर नहीदा खान और सिद्रा अमीन ने शानदार शुरुआत की।
पहले विकेट के लिए दोनों न 91 रन जोड़े। नहीदा 67 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए और यहां से टीम ने मैच में पकड़ कमजोर कर दी।
एक छोर पर अमीन डटी रही और अपना शतक पूरा किया लेकिन उनके अलावा कोई भी बैटर योगदान नहीं कर पाया। अमीन 140 गेंद पर 8 चौके की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुई।