जो बाइडन के शपथ लेने का सकारात्मक असर, ऐतिहासिक उंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार

नई दिल्ली। अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने का सकारात्मक असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार अब तक के ऐतिहासिक उंचाई 50,000 पर पहुंच गया।

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 275.61 अंक उछलकर 50,067.73 के स्तर पर और निफ्टी 85.00 अंक मजबूत होकर 14,729.70 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान और 6 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 393.83 अंक की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty 123.50 अंक की तेजी के साथ 14,644.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने 50,000 का आंकड़ा पार किया है।

आज 1034 शेयरों में तेजी आई और 267 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, टीसीएस और एचडीएफसी के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले।

शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, ओएनजीसी, इंफोसिस, एनटीपीसी और टाइटन शामिल हैं।

अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी शानदार बढ़त देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश लगातार जारी है। एनएसडीएल के अनुसार, जनवरी में अब तक एफआईआई ने 20,236 करोड़ रुपयो का निवेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button