IPL 2021: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स

PBKS vs MI

नई दिल्ली। चेन्रई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज शाम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है। आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए है, जिनमें 14 मुकाबले मुंबई ने अपने नाम किए हैं।

वहीं पंजाब की टीम ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। खिताब की पांच बार की विजेता मुंबई ने मौजूदा सीजन में अबतक अपने पहले चार मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब की टीम चार मुकाबले में से एक ही मैच जीत पाई है।

मुंबई ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली से गंवाया था। वहीं अपने पिछले मैच में हैदराबाद के हाथों पंजाब किंग्स को नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अंक तालिका में इस वक्त जहां मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब सातवें स्थान पर है।

पंजाब की संभावित एकादश

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, मोजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंग

मुंबई की संभावित एकादश

संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव/जेम्स नीशाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button