जेईई एडवांस 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्थगित, जानें नई तिथि
नई दिल्ली। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। IIT खड़गपुर ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथियों को स्थगित कर दिया है।
11 सितंबर से शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब 13 सितंबर, 2021 से शुरू होगी। जेईई मेंस परीक्षा परिणाम में देरी के चलते यह निर्णय लिया गया है। उम्मीदवार जेईई एडवांस से संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर तक है और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2021 तक है।
संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, “जेईई (मुख्य) 2021 के परिणामों में देरी के कारण, पहले ही घोषित तिथि जेईई (एडवांस ) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन स्थगित कर दिया गया है।
जेईई (एडवांस) 2021 के लिए नया पंजीकरण कार्यक्रम इस प्रकार है
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि: 13 सितंबर, 2021 (दोपहर)
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 19 सितंबर, 2021, 17:00
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20 सितंबर , 2021, 17:00
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जेईई मेंस परीक्षा परिणाम के लिए लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है और 2.5 लाख टॉप रैंकिंग में आते हैं, वे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार, एडमिट कार्ड 25 सितंबर को उपलब्ध होगा और 3 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध रहेगा। परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 2800 रुपये है जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/ जनजाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये है। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।