टोक्यो ओलंपिक में भारत: हॉकी और बैडमिंटन में जीत, इन खेलों में निराशा

tokyo olympics 2020

नई दिल्ली। जापान के टोक्यो में चल रहे खेलों के महाकुंभ ओलंपिक गेम्स में भारतीय टीम के लिए चौथे दिन का नतीजा मिला जुला रहा।

पांचवें दिन मंगलवार को टीम को कई मेडल इवेंट में उतरना है। निशानेबाजी, हॉकी, टेबल टेनिस और मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

बैडमिंटन डबल्स में जीत

भारतीय बैडमिंटन में जीत के साथ अच्छी खबर आई। भारत के सात्विकसाईराज रेंकीरेड़ी और चिराग शेट्टी की डबल्स जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन की लेन और वेंडी की जोड़ी के खिलाफ जीत हासिल की। 21-17 और 21-19 से सात्विक और चिराग की जोड़ी ने यह मैच अपने नाम कर अगले दौर में जगह बनाई।

टेबल टेनिस में शरत की चुनौती

टेबल टेनिस में भारत के पदक की उम्मीद जगाने वाले शरत कमल को चीनी खिलाड़ी से हारकर बाहर होना पड़ा। पहले सेट में चीन के मा लॉन से 11-17 से भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल हार गए।

भारत बनान स्पेन (पुरुष हॉकी)

भारतीय टीम ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिली हार से उबरते हुए शानदार खेल दिखाकर स्पेन के खिलाफ जीत हासिल की। पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर आगाज करने वाली टीम इंडिया की यह टोक्यो ओलंपिक में दूसरी जीत है।

टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए स्पेन पर आक्रमण बनाए रखा और फायदा पहले क्वार्टर में गोल के तौर पर मिला। सिमरनजीत ने भारतीय टीम के लिए मुकाबले में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

निशानेबाजी में चूके भारतीय खिलाड़ी

मनु भाकर और सौरव चौधरी मिक्स टीम इवेंट में भारत की तरफ से मेडल की उम्मीद लेकर उतरे। दोनों खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की लेकिन 7वें स्थान पर रहे। क्वालीफिकेशन 2 में वही जगह बनाने से चूके और मेडल की दौड़ से बाहर होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button