CBSE Term 1 exam : आज जारी हो सकते है परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और बारहवीं की टर्म-1 परीक्षा के परिणाम आज जारी किए जाने की खबर है। CBSE की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा के परिणाम अब कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह परिणाम आज ही जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, CBSE की ओर से अब तक परिणाम के तारीखों की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
सीबीएसई द्वारा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा परिणाम को जारी होने में काफी देरी हो चुकी है। छात्र विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों कई बार ऐसा मौका सामने आया है जब परिणाम जारी होने की खबर सामने आई है और परिणाम जारी नहीं हुए।
