सीजीबीएसई के 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित, सभी विद्यार्थी पास; 96.81% फर्स्ट

CGBSE Result 2021

रायुपर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायुपर द्वारा कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 19 मई को सुबह 11 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नतीजे जारी किए हैं। 

सीजीबीएसई (CGBSE) 10वीं बोर्ड परिणाम 2021 के लिए जारी अपडेट के मुताबिक, सत्र 2020-21 में 100 फीसदी विद्यार्थी ने यह परीक्षा पास की है। फर्स्ट डिविजन के साथ 96.81 फीसदी और सेकेंड डिविजन के साथ 9024 विद्यार्थी पास हुए हैं।

सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं।

हाई स्कूल (10वीं) एग्जामिनेशन रिजल्ट – ईयर 2021 नामक लिंक पर क्लिक करें।

अपना विवरण जैसे रोल नंबर, फॉर्म नंबर आदि भरकर सबमिट कर दें।

दसवीं कक्षा का परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

भविष्य में इस्तेमाल के लिए अभ्यर्थी इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस तरह तैयार किया गया कक्षा दसवीं का रिजल्ट

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। साथ ही सीजीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी।

जिसके बाद नई मूल्यांकन नीति के जरिए अंतिम परिणाम तैयार किए गए। मूल्यांकन नीति के तहत प्रत्येक विषय 75 अंकों में से केवल 72 अंक, 70 अंकों के प्रश्न पत्र में 68 अंक और प्रैक्टिकल के 30 अंकों में से अधिकतम 29 अंक ही मान्य होंगे।

Leave a Reply

Back to top button