
दिल्ली: नर्सरी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया दो सप्ताह बढ़ा, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर नर्सरी दाखिले पर भी पड़ा है। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने दाखिला प्रक्रिया को दो सप्ताह के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है।
बता दें कि दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 7 जनवरी थी, जिसे बढ़ाया गया है।
ऐसे में जिन अभिभावकों ने दाखिले के अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वह 21 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दाखिले के लिए संबंधित स्कूलों को वेबसाइट पर जा कर आनलाइन पंजीकरण करना होगा।
गौरतलब है कि नर्सरी में दाखिले के लिए 15 दिसंबर 2021 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। नर्सरी स्कूलों में जनरल कैटेगरी की 75 फीसदी सीटों पर दाखिले होंगे,
जबकि शेष 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और वंचित वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली में दाखिले के लिए अभिभावक 25 रुपये देकर संबंधित स्कूल से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।