क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगे पत्रकार, एसबीआई मीडिया कप का हो रहा है आयोजन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लगभग सभी पत्रकार ख़बरों की चिंता भूलकर क्रिकेट के खेल में अपना जलवा दिखाएंगे। दरअसल एसबीआई टी-20 मीडिया कप प्रतियोगिता होने वाली है।
इस प्रतियोगिता के मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 13 से 21 फरवरी तक खेले जाएंगे। इस दौरान 12 टीमों के मुकाबले देखने को मिलेंगे। टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।
पहले ग्रुप स्तर पर टीमों के बीच मुकाबला होगा और समूह में टॉप करने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में एक दूसरे से टकराएंगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के संयोजक विशाल मिश्र ने बताया कि ग्रुप ए में हिंदुस्तान टाइम्स, फोटो जर्नलिस्ट और द् पायनियर की टीम है। ग्रुप बी में टाइम्स आफ इंडिया, पीआर इलेवन और इंडियन एक्सप्रेस की टीम है।
ग्रुप सी में कंबाइंड इलेवन, अमर उजाला और डीडी-एआईआर की टीम होगी। ग्रुप डी में डिजीटल मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया और दैनिक जागरण की टीमों को जगह दी जा रही है।
विशाल मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से राजधानी के सभी क्रिकेट प्रेमी पत्रकारों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। ताकि इस खास मौके सभी भागीदार बन सकें।
पहला मुकाबला टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस के बीच खेला जाएगा। जबकि आखिरी ग्रुप मैच अमर उजाला और डीडी-एआईआर की टीम के बीच होगा। पिछली बार हिंदुस्तान टाइम्स की टीम ने ये प्रतियोगिता जीती थी।