T-20 WC: बांग्लादेश की शर्मनाक हार, स्कॉटलैंड ने दी छह रन से मात

Scotland vs Bangladesh

मस्कट। आईसीसी टी-20 विश्व कप का दूसरा मैच रविवार को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अनुभवहीन स्कॉटलैंड के आगे अनुभवी बांग्लादेश को छह रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। 

इस अप्रत्याशित हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने खराब बल्लेबाजी को हार की वजह बताई। प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान महमूदुल्लाह ने कहा, मुझे लगता है कि विकेट बल्लेबाजी करने के लिेए काफी अच्छा था, 140 रनों का पीछा आराम से किया जा सकता था, हमें बीच में एक बड़ा ओवर नहीं मिला, गेंदबाजों ने बेहतर बॉलिंग की, लेकिन बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया।

गलतियों में करना होगा सुधार

हार से निराश कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि हमें गलतियों में सुधार करना होगा, इसके अलावा टीम को सकारात्मक रहने की जरूरत है, यह बल्लेबाजी के लिए बढ़िया विकेट था।

क्रिस ग्रीव्स ने खेली आक्रामक पारी

53 रन पर छह विकेट गिरने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि स्कॉटलैंड की टीम सौ रनों का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस ग्रीव्स ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर धावा बोला।

उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 28 गेंदों पर 45 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। यह ग्रीव्स की बल्लेबाजी का कमाल था जो स्कॉटलैंड 140 रनों तक पहुंच पाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button