
कोरोना: नए मामले 266 और एक्टिव केस 263 दिनों के न्यूनतम स्तर पर

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार सुधर रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,126 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 266 दिनों में सबसे न्यूनतम स्तर पर हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,40,638 हो गया है जो 263 दिनों में सबसे कम है।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,126 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 332 लोगों की मृत्यु हो गई है।
ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 3,43,77,113 हो गया है। इसके साथ ही 332 लोगों की मृत्यु के बाद संक्रमण से होने वाली मौतों की कुल संख्या 4,61,389 तक पहुंच गई है।
वहीं, मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 1 अरब 9 करोड़ 08 लाख 16 हजार 356 डोज दी जा चुकी हैं।