हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में उछाल
नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक आंकड़ों के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिवस बुधवार को शेयर बाजार पुनः हरे निशान पर खुला।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 139.65 अंक (0.27 फीसदी) की तेजी के साथ 51468.73 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.85 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 15144.15 के स्तर पर खुला।
आज 824 शेयरों में तेजी आई और 349 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। व्यापक रूप से सकारात्मक बाजार रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान बैंकों के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली।
बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में करीब 9.6 फीसदी का उछाल आया है। बजट और कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने से दीर्घावधि की दृष्टि से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंफोसिस, पावर ग्रिड, मारुति, एल एंड टी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, फार्मा, मीडिया, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और रियल्टी शामिल हैं।