हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 155.63 अंक की तेजी
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 155.63 अंकों की तेजी के साथ 48,542.14 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी 49.80 अंकों की तेजी के साथ 14,534.80 अंक पर खुला।
इससे पहले सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में 508 अंक की तेजी आई थी। सेंसेक्स में मजबूत स्थिति रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 508.06 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,386.51 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.65 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 14,485 अंक पर बंद हुआ था।
सर्वाधिक लाभ में रहा था एक्सिस बैंक
सेंसेक्स के शेयरों में सोमवार को सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी अच्छी तेजी रही।
दूसरी तरफ एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, सन फार्मा और टीसीएस आदि शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
इस वजह से मजबूत हुआ था बाजार
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा था कि बाजार ने कोविड-19 मामलों में तेजी को तवज्जो नहीं दी और मुख्य रूप से वित्तीय कंपनियों में अच्छी तेजी से बाजार को बल मिला।
उन्होंने कहा कि औषधि को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख खंडवार सूचकांक लाभ में रहे। आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई मे कंपनियों के मार्च तिमाही के बेहतर परिणाम से बाजार को मजबूती मिली।