पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की रैली में पत्थरबाजी, टीएमसी पर आरोप

शाहनवाज हुसैन

कोलकाता। बिहार के लघु उद्योग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन की हावड़ा रैली में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। खुद शाहनवाज हुसैन ने इसकी जानकारी दी है।

मीडिया से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मंगलवार को हावड़ा में उनकी रैली चल रही थी।

रैली में भीड़ को देखकर टीएमसी के गुंडे बौखला गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी।

इस घटना में भाजपा का एक कार्यकर्ता भी घायल हो गया।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहनवाज हुसैन ने बताया कि सुरक्षाबलों ने खुद स्वीकार किया है कि रैली में पुलिसकर्मियों की कमी थी।  

इसकी वजह से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

कार्यकर्ता हंगामे के बाद रैली में पत्थर फेंकने लगे।

हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया।   

10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है।

चौथे चरण के चुनाव के लिए 10 अप्रैल को 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण के लिए बुधवार को बंगाल में राजनीतिक दलों के नेता प्रचार प्रसार करने में व्यस्त हैं।

बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर 4 चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं। राज्य में हर चरण में छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई हैं।

राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और भाजपा के बीच एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।  

6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में छिटपुट हिंसा के बीच बंपर वोटिंग हुई है। 

तीसरे चरण में 77.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। 

Back to top button