अफगानिस्तान: अब तालिबान वसूल रहा है टैक्स, आवाजाही पर पहले से दुगुना वसूली

तालिबान वसूल रहा है टैक्स

काबुल। अफगानिस्तान के कई हिस्सों कब्ज़ा कर चुका तालिबान अब टैक्स वसूलने लगा है। इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान के सीमावर्ती जिले स्पिन बोल्डक पर कब्जा करने वाले तालिबान ने मंगलवार को नया टैक्स लगाया।  

तालिबान ने अपनी चौकियां बनाकर अफगानिस्तान में आने या पाकिस्तान जाने वाले सामानों पर टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है।

यह ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने दो से अधिक सप्ताह के निलंबन के बाद व्यापार गतिविधियों के लिए अपनी सीमा को फिर से खोल दिया।

दरअसल, तालिबान और अफगान सरकारी बलों के बीच अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक और वेश क्षेत्रों में खूनी लड़ाई के बाद पाकिस्तान द्वारा सीमा को सील कर दिया गया था। हालांकि, तालिबान अधिकारियों से परामर्श करने के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमा को फिर से खोल दिया।

नाम न छापने की शर्त पर सरकारी अधिकारियों ने कहा कि तालिबान अब अफगानिस्तान में प्रवेश करने वाले या पाकिस्तान जाने वाले ट्रकों और कंटेनरों से टैक्स वसूली कर रहा है।

पाक-अफगान ज्वाइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PAJCCI) के उपाध्यक्ष इमरान खान कक्कड़ ने बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान में आने या पाकिस्तान जाने वाले विभिन्न सामानों के टैक्सों का उल्लेख करते हुए 20 पन्ने का एक टैक्स दस्तावेज जारी किया है।

उन्होंने कहा कि वेश में तालिबान अधिकारियों को टैक्स मिल रहा है, जिसे उन्होंने खुद हर आयात और निर्यात वस्तु पर तय किया है।

उन्होंने आगे कहा कि अफगान और पाकिस्तानी आयातकों और निर्यातकों को दो बार टैक्स और अन्य शुल्कों का भुगतान करना होता है। तालिबान को कर चुकाने के बाद आयातकों और निर्यातकों को कंधार पहुंचने पर अफगान सरकार के अधिकारियों को भी कर देना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी भी फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू द्वारा तय टैरिफ के मुताबिक टैक्स वसूल कर रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कंधार के कई जिलों के गावों में तालिबानी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए न सिर्फ जबरन चंदा वसूल कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं को भर्ती कर लड़ाका भी बना रहे हैं।  

Back to top button