राजस्थान: 10 हजार नए सरकारी पदों का सृजन, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

sarkari job

जयपुर। राजस्थान में 10 हजार से अधिक सरकारी पदों पर नई भर्तियों का रास्ता साफ होने वाला है। राज्य सरकार ने स्कूलों और मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में नए पदों का सृजन किया है।

इन पदों को मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

राजस्थान सरकार ने राज्य में शिक्षकों के 10 हजार नए पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रारम्भिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव कर दिया है।

इस नए स्टाफिंग पैटर्न से प्रारम्भिक शिक्षा महकमे में शिक्षकों के करीब 10 हजार नए पद सृजित हुए हैं। शाला दर्पण पोर्टल पर इस संबंध में सभी जानकारी दी गई है। 

राजस्थान मेडिकल सोसायटी करेगी 525 रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान मेडिकल सोसायटी के अधीन संचालित भरतपुर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू एवं डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेजों के लिए आचार्य से जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर स्तर तक के 525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है।

इस मंजूरी से इन मेडिकल कॉलेजों में 5वें बैच के साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ हो सकेंगे और नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुरूप कॉलेजों का संचालन संभव हो सकेगा। 

 पांच जिलों के मेडिकल कॉलेजों में होंगी भर्तियां

राजस्थान मेडिकल सोसायटी की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार भरतपुर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू एवं डूंगरपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आचार्य के 5, सह आचार्य के 21, सहायक आचार्य के 35,

वरिष्ठ प्रदर्शक के 10, सीनियर रेजिडेंट के 13 और जूनियर रेजिडेंट के 21 पद सृजित किए जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 105 नवीन पदों का सृजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button