वेब सीरीज ‘मिथ्या’ रिलीज: प्रभावित नहीं कर पाई मेन लीड, पर क्लीन है कॉटेंट

Web series Mithya

OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिथ्या’ एक डार्क साइकोलॉजिकल थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज है।

इस सीरीज से ही अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी और अभिनेता अभिमन्यु दासानी की बहन अवंतिका दासानी डेब्यू कर रही हैं।

क्या है कहानी

‘मिथ्या’ की कहानी एक स्टूडेंट रिया राजगुरु (अवंतिका दसानी) और कॉलेज प्रोफेसर जूही अधिकारी (हुमा कुरैशी) के इर्द- गिर्द घूमती है।

कहानी की शुरुआत होती है, जब रिया पर प्लेगरिज्म का आरोप लगाने के बाद जूही उसे फेल कर देती है।

रिया इसका बदला लेती है लेकिन काफी रहस्यमयी तरीके से वो जूही को अपने जाल में फंसाती है।

रिया सभी की नजरों में अच्छी और मासूम बनी रहती है, लेकिन जूही की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तबाही मचा देती है।

वहीं सीरीज में कुछ खुलासे होते भी हैं, जिससे जूही और रिया का रिश्ता सिर्फ स्टूडेंट-टीचर का नहीं रह जाता।

क्या हैं वो… ये जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।

क्या है खास

मिथ्या में करीब 30 मिनट के कुल 6 एपिसोड्स हैं। इसके एडिट में हर एपिसोड के आखिर और अंत में जैसे शॉट्स को रखा गया है, वो इंडियन सीरीज के हिसाब से कुछ नया है, लेकिन विदेशी सीरीज देखने वाले जानते हैं कि ये कुछ बहुत नया नहीं है।

कहानी एक दो बार नहीं बल्कि कई बार ढीली पड़ती है और खींचा हुआ सा भी महसूस करवाती है।

एक्टिंग में मेन लीड्स हुमा और अवतिंका से ज्यादा सेकेंड लीड दमदार लगते हैं। निर्देशन भी बहुत प्रभावशाली नहीं है। हालांकि क्लीन कॉटेंट के मुताबिक सीरीज बढ़िया है।

क्यों देखें

‘मिथ्या’ 2019 की सीरीज ‘चीट’ का एक मूल रूपांतरण है। अगर वीकेंड में आपके पास कुछ और खास देखने का प्लान न हो तो, इस सीरीज को आप देख सकते हैं। ये एक सस्पेंस से भरपूर सीरीज है, इसका आखिरी एपिसोड खास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button