दुनिया का सबसे घातक ‘ड्रोन’… क्या भारत के पास है ये अचूक हथियार?

Drone in Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे जंग में एक नाम आप सबने खूब सुना होगा, उसका नाम है ड्रोन. यानी इस बार ड्रोन से खूब जंग लड़ा गया है. ड्रोन तकनीक ने युद्ध की तस्वीरें ही बदल दी हैं. पहाड़ों, रेगिस्तानों और बॉर्डर इलाकों में ये छोटे लेकिन खतरनाक हथियार अब आसमान में खुफिया निगरानी से लेकर लक्ष्य पर अचूक वार तक कर रहे हैं.

पाकिस्तान ने तुर्की और दूसरे देशों के हथियारों के भरोसे भारत को निशाना बना रहा है. हालांकि भारत ने उनके सभी ड्रोन को चकनाचूर कर दिया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन कौनसा है? क्या भारत के पास ऐसा अचूक हथियार है. आपको जानकर खुशी होगी कि भारत के पास दुनिया का सबसे पावरफुल और खतरनाक ड्रोन MQ9 Reaper है. इस ड्रोन के फीचर्स आपको हैरान कर देंगे.

दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन
दुनिया में सबसे ताकतवर ड्रोन अमेरिका के पास है. जिसका नाम एमक्यू-9 रीपर है. इसका इस्तेमाल दुश्मन की निगरानी, जासूसी और हमला करने के लिए किया जाता है. ये ड्रोन बहुत लंबे समय तक और ऊंचाई पर उड़ सकता है. इसके अलावा दुश्मन के ठिकानों पर चुपके से सटीक हमला कर सकता है.
यह भी पढ़ें…

India-Pak Tension के बीच चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद, आदेश जारी

MQ-9 Reaper ड्रोन की खासियत
इस ड्रोन की सबसे खास बात है इसकी ताकत और रेंज. MQ-9 Reaper की उड़ान की रेंज करीब 1900 किलोमीटर है और ये रीपर 50,000 फीट तक की ऊँचाई पर काम करता है, 27 घंटे से अधिक की प्रभावशाली सहनशक्ति के साथ, बार-बार ईंधन भरने की आवश्यकता के बिना विस्तारित मिशनों के लिए अनुमति देता है. सरल भाषा में समझे तो बिना किसी रुकावटके 27 घंटे अपने मिशन को अंजाम दे सकता है. इसकी रफ्तार लगभग 482 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये ड्रोन एक बार में 1800 किलोग्राम तक फ्यूल लेकर उड़ान भर सकता है और 1700 किलोग्राम तक हथियार भी ले जा सकता है.
यह भी पढ़ें…

सैनिकों के रोने से लेकर एयरपोर्ट धमाकों तक…पीआईबी फैक्ट चेक ने झूठी खबरों को किया खारिज

वीडियो गेम की तरह होता है कंट्रोल
MQ-9 Reaper को जमीन पर बैठे दो कंप्यूटर ऑपरेटर्स वीडियो गेम की तरह कंट्रोल करते हैं. इसकी लंबाई 36.1 फीट, विंगस्पैन 65.7 फीट और ऊंचाई 12.6 फीट होती है. इसका खाली वजन करीब 2223 किलोग्राम होता है.
यह भी पढ़ें…

India-Pakistan War : भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान का ड्रोन लॉन्च पैड तबाह

हथियारों की बात करें तो इसमें 7 हार्ड प्वाइंट होते हैं. इस पर 4 AGM-114 हेलफायर मिसाइलें लगती हैं, जो हवा से जमीन पर सटीक हमला करती हैं. इसके अलावा इसमें दो GBU-12 Paveway II लेजर गाइडेड बम भी लगाए जाते हैं. ये हथियार इसे और भी खतरनाक बनाते हैं.

क्या भारत के पास ये ड्रोन है?
अब सवाल आता है कि क्या भारत के पास ये ड्रोन है? तो इसका जवाब है हां भारत और अमेरिका के बीच MQ-9 Reaper ड्रोन की डील पहले ही हो चुकी है. इस डील की कुल कीमत करीब 34,500 करोड़ रुपये है. भारत में इन ड्रोन्स के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग के लिए एक खास फैसिलिटी भी तैयार की गई है. जिससे इनका रख-रखाव देश में ही किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, 15 मई तक देशभर के 32 एयरपोर्ट बंद

Back to top button