उप्र सरकार दलहन-तिलहन की खरीद में बनाएगी रिकॉर्ड, 17 हजार महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ
लखनऊ। उप्र की योगी सरकार ने गेहूं खरीद के बाद अब दलहन-तिलहन खरीद में रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए उसने कम्पनियों का गठन का काम भी पूरा कर लिया है।
योजना की शुरुआत बुंदेलखंड से की जाएगी। यहां की महिलाओं को सशक्त और स्वाबलंबी बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसके तहत महिलाओं को दलहन, तिलहन की खरीद में लगाया जाएगा।
इस कार्य से जुड़ने पर उनको रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही साथ में आमदनी भी कई गुना बढ़ जाएगी। महिलाएं इन कंपनियों में शेयर होल्डर बनेंगी। इसके लिये उनकी सदस्यता का काम तेजी से चल रहा है।
यूपी में पिछली सरकारों में सबसे पिछड़े रहे बुंदेलखंड परिक्षेत्र में विकास की बयार लाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलहन, तिलहन वैल्यू चेन परियोजना को शुरु करने के निर्देश दिये।
इसके बाद से बुंदेलखंड के 02 जनपदों में योजना को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।सितम्बर-अक्टूबर माह में खरीफ की फसल से इसका काम शुरु किया जाएगा।
परियोजना के संचालन के लिये झलकारी बाई महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के गठन का काम पूरा कर लिया गया है।
इस 03 वर्षीय परियोजना में 17700 महिलाओं को शामिल कर शेयर होल्डर बनाया जाएगा। महोबा के तीन और झांसी के चार विकास खंडों में 250 गांव की महिलाएं दलहन और तिलहन की खरीद करेंगी।
योगी सरकार की स्वर्णिम योजनाएं प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रही है। दलहन-तिलहन खरीद में भी योगी सरकार इतिहास रचने की तैयारी में है।
गेहूं की रिकार्ड खरीद के बाद दलहन-तिलहन खरीद में इतिहास रचने की तैयारी में जुटी योगी सरकार की योजनाओं में महिलाओं पर खास फोकस दिया जा रहा है। इसके तहत बुंदेलखंड परिक्षेत्र को मुख्य रूप से चुना गया है।
यहां महिलाओं के विकास को तेज गति से बढ़ाने का प्रयास सत्ता संभालने के तत्काल बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरू कर दिये थे। उन्होंने यहां के पांच शहरों में महिलाओं की कंपनी बनाकर उनको दूध खरीद में लगाया।
अब खरीफ की फसल में इन महिलाओं को दलहन और तिलहन की खरीद में लगाने की तैयारी को तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री की ओर से संचालित की जाने वाली योजनाओं से बुंदेलखंड क्षेत्र में साल भर महिलाओं विभिन्न योजनाओं से आमदनी कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का काम करेंगी।