Pakistan के समर्थन में युवक ने डाली पोस्ट, बरेली पुलिस ने सिखाया देशभक्ति का पाठ

india-Pak Conflict: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया। बरेली पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मामला बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मेहतरपुर तिजासिंह का है। बताया जा रहा है कि फखरुद्दीन उर्फ डंपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी झंडे के साथ पाकिस्तान आर्मी का वीडियो शेयर किया था। इस मामले में उसकी शिकायत की गई और बरेली पुलिस ने फखरुद्दीन को गिरफ्तार करते हुए उसे देशभक्ति का पाठ भी सिखाया।

फखरुद्दीन का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ बोलता हुआ नजर आ रहा है।

एसपी साउथ बरेली अंशिका वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “12 मई 2025 को थाना फरीदपुर निवासी फखरुद्दीन ने अपनी फेसबुक आईडी पर कुछ देश विरोधी पोस्ट की थीं। इसके बाद सोशल मीडिया सेल ने संज्ञान लिया और थाना फरीदपुर में अपराध संख्या 351/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने फखरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।”

यह भी पढ़ें…

Operation Sindoor के जश्न में डूबा काशी… पीएम मोदी की तस्वीर का दूध से हुआ अभिषेक

बता दें कि गोरक्षक सत्यम गौड़ ने आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस को स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए थे।

शिकायत होने के बाद पुलिस ने फखरुद्दीन उर्फ डंपी को गिरफ्तार कर लिया। तहरीर में कहा गया है कि आरोपी ने फेसबुक आईडी से पोस्ट किया। इसके द्वारा किए गए पोस्ट में एक युवक पाकिस्तानी झंडा लहराकर खुशी मना रहा है। एक अन्य पोस्ट में पाकिस्तान की सेना के जवान पाकिस्तानी झंडे के साथ नाच रहे हैं और झूमते हुए खुशी के साथ गाने गा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

चौराहों पर लगाई जाएं मिलावटखोरों की तस्वीरें… CM Yogi ने कहा ये ‘सामाजिक अपराध’ है

कट्टरपंथी फखरुद्दीन उर्फ डंपी द्वारा हाथ का इशारा करके खुशी का इजहार करते हुए अपने आईडी से शेयर किया गया है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली भ्रामक पोस्ट शेयर की गई है। अभियुक्त फखरुद्दीन उर्फ डंपी उपरोक्त के इस कृत्य से दूसरे वर्ग समुदाय को भड़काकर अपराध कारित कराने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे आपसी सौहार्द, घृणा और वैमनस्यता की भावनाएं पैदा हुई हैं।

इससे पहले, क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के झंडे और कुछ गीत डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। इस मामले में शिकायत मिली थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

BJP मंत्री के विवादित बोल पर भड़की मायावती, सख्त कार्रवाई मांग

Back to top button