20 जुलाई से शुरू हो सकते हैं CTET के लिए आवेदन, जानें पूरी डिटेल

CTET exam 2021

नई दिल्ली। सीबीएसई द्वारा वर्ष 2021 की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है और नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी 2021 अप्लीकेशन अगले सप्ताह 20 जुलाई 2021 से शुरू हो सकती है। हालांकि, बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2021 अप्लीकेशन शुरू होने की तारीख की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है।

बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीएसई एवं राज्य सरकारों के अधीन विद्यालयों में पढ़ाने के लिए टीचिंग जॉब्स के लिए अनिवार्य योग्यता है।

कौन कर सकता है आवेदन?

सीटीईटी में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंड्री या स्नातक परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

साथ ही, उम्मीदवारों को न्यूनतम 2 वर्षीय एजुकेशन कोर्स (बीएड, डीएलएड, बीटीसी, आदि) किया होना चाहिए।

सीटीईटी परीक्षा में अलग-अलग स्तरों पर टीचिंग के अनुसार पेपर निर्धारित होते हैं और उम्मीदवारों को अपने वांछित कक्षा के लिए टीचिंग के निर्धारित पेपर में ही सम्मिलित होना होता है।

इन पेपरों में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर जारी किये जाने वाले सीटीईटी 2021 नोटिफिकेशन से ले पाएंगे।

कम हो सकती है उम्मीदवारों की संख्या

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा हाल ही में 21 जून 2021 को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन कर दिया है। इससे पहले सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 7 वर्ष थी।

ऐसे में माना जा रहा है कि सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन की संख्या कम ही होगी क्योंकि परीक्षा में हर वर्ष सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार इस बार सम्मिलित नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button