पड़ोसी के आरोपों पर सलमान खान को राहत नहीं, कोर्ट ने सबूतों को सही माना

Salman Khan

मुंबई। बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। बीते सालों में कई तरह के विवादों से सलमान का नाम जुड़ता रहा है। हाल ही में सलमान खान के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने उन पर गंभीर आरोप लगाए।

सलमान खान भी अपने पड़ोसी को जवाब दिया। सलमान ने अपने पड़ोसी के खिलाफ इमेज खराब करने के लिए मानहानि का केस किया था। फिलहाल तो सलमान खान को इस मामले में राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई की अदालत की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि केतन कक्कड़ के पास जो सबूत हैं वह सही हैं।

केतन ने यूट्यूब पर किए थे खुलासे

बता दें कि केतन कक्कड़ एनआरआई हैं और सलमान खान के पनवेल फॉर्महाउस के बगल में ही उनका घर है। अपने यूट्यूब चैनल पर केतन ने सलमान खान पर निशाना साधा था। उन्होंने सलमान खान के फॉर्महाउस को लेकर कई ऐसी बातें कही थीं जिन पर यकीन कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल था।

सलमान के वकील ने कही ये बात

इस मामले में सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी का कहना है कि केतन कक्कड़ ने सलमान खान के फॉर्महाउस के बगल में ही जमीन लेने की कोशिश की थी। जमीन की लेनदेन को बार-बार रद्द किया जाता रहा क्योंकि यह अवैध था। इसके बाद से ही केतन कक्कड़ ने सलमान और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए।

केतन कक्कड़ का पक्ष

केतन कक्कड़ के वकील की ओर से यह साफ किया गया है कि रिटायरमेंट के बाद केतन यहीं रहना चाहते थे। उन्होंने साल 1996 में जमीन ली थी। वकील का दावा है कि बीते 7-8 साल से सलमान और उनका परिवार केतन की जमीन पर अपना हक जमाए हुए हैं।

Back to top button