काम की खबर: आज से बदल गए ये चार अहम नियम, जानना है जरूरी
नई दिल्ली। आज एक फरवरी 2021 से भारत में चार बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से एक ओर जहां राहत मिलेगी, वहीं अगर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।
इनमें PNB खाताधारकों के लिए एटीएम से पैसे निकालने के नियम, वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाला बजट, नई उड़ानें आदि शामिल हैं।
आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में-
वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट
एक फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी। पहली बार बजट पेपरलेस होगा। यूनियन बजट मोबाइल एप के जरिए सासंद और आम जनता बजट से जुड़े दस्तावेज पा सकेंगे।
PNB खाताधारक इन ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसे
एक फरवरी 2021 से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
नॉन-ईएमवी एटीएम वह होते हैं, जिनमें लेनदेन के दौरान कार्ड नहीं रखा जाता है। इसमें मैग्नेटिक स्ट्रिप के जरिए डाटा को रीड किया जाता है। ईएमवी एटीएम में कार्ड कुछ सेकेंड्स के लिए लॉक हो जाता है।
नई उड़ानें शुरू करेगी एयर इंडिया
एयर इंडिया और इसकी लो कॉस्ट सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 फरवरी से 27 मार्च के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच प्रतिदिन उड़ान शुरू करने जा रही है।
एक फरवरी तक देना होगा PMC Bank के लिए ऑफर
पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने बैंक को दोबारा खड़ा करने के लिए निवेशकों से अपने ऑफर देने के लिए एक फरवरी तक अपने प्रस्ताव देने की आखिरी तारीख तय की है।