रक्षा सेनाओं में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, यहां जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली। कक्षा 12 (10+2/इंटरमीडिएट/हायर सेकेंड्री/सीनियर सेकेंड्री) उत्तीर्ण या स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए रक्षा सेनाओं में अफसर बनने का अवसर है।
भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर (लेफ्टीनेंट रैंक) भर्ती के लिए दो एंट्री ऑप्शन क्रमश: एनडीए और सीडीएस के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, 11 जनवरी 2022 को समाप्त हो रही है।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष दो बार आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा और स्नातकों के लिए सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के वर्ष 2022 के पहले संस्करण यानि NDA (1) 2022 और CDS (1) 2022 के लिए अधिसूचना 22 दिसंबर 2021 को जारी गयी थी और इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी थी।
भरी जानी हैं कुल 741 रिक्तियां
UPSC द्वारा NDA (1) परीक्षा 2022 के माध्यम से जहां महिला उम्मीदवारों की 19 रिक्तियों समेत कुल 400 रिक्तियां घोषित की गयी हैं,
तो वहीं दूसरी ओर CDS (1) परीक्षा 2022 जरिए कुल 341 रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों का अगले चरण के लिए उम्मीदावरों का चयन किया जाना है।
आयोग द्वारा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाने वाली NDA (1) और CDS (1) परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण यानि रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू/व्यक्तित्व परीक्षण चरण से गुजरना होगा।
UPSC की NDA (1) और CDS (1) परीक्षाओं के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान उम्मीदवार 100 रुपये का शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी कटेगरी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।