बंगाल के सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल, BJP सांसद अनंत महाराज के घर पहुंचीं ममता बनर्जी
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में तगड़ा झटका लगा. नतीजों के बाद से ही बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्टिव हैं. इस बीच बंगाल की राजनीति में मंगलवार को एक ट्विस्ट देखने को मिला. सूबे की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य विपक्षी बीजेपी के राज्यसभा सांसद नागेंद्र रे उर्फ अनंत महाराज से मिलने उनके आवास पहुंचीं. इस दौरान बीजेपी सांसद अनंत राय महाराज ने अपने घर पर सीएम ममता का स्वागत किया. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई हैं.
दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के नेता और बीजेपी राज्यसभा सांसद नागेंद्र रे उर्फ अनंत महाराज से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ममता ने कूच बिहार में मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
35 मिनट चली बैठक
मुख्यमंत्री ममता को उनके घर पर भाजपा के राज्यसभा सांसद अनंत महाराज उर्फ नागेंद्र रे ने भी पारंपरिक दुपट्टा और ‘गुवा पान’ देकर स्वागत किया। दोनों नेता करीब 35 मिनट तक बैठ गए। दोनों नेताओं के बीच हुई यह बैठक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। हालाँकि, सीएम ममता ने जिला मुख्यालय के मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना की, अनंत महाराज के आवास पर जाने से पहले।
मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज
हालांकि, अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उनसे आवास पहुंचकर मुलाकात करने के बाद सियासी गलियारों में कयासबाजी भी शुरु हो गई हैं. उन्हें पिछले साल ही गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद बीजेपी ने राज्यसभा के लिए पश्चिम बंगाल से नॉमिनेट किया था.
BJP ने अनंत को भेजा था राज्यसभा
अनंत राय महाराज फिलहाल, उत्तर बंगाल के कूचबिहार को अलग कर ग्रेटर कूच बिहार राज्य बनाने की मांग करने वाले संगठन ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के अध्यक्ष भी हैं. जहां बीजेपी ने अनंत राय महाराज को पिछले 1 साल पहले ही पश्चिम बंगाल से राज्यसभा भेजा गया था. अनंत पश्चिम बंगाल से बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा जाने वाले पहले नेता भी हैं.
जानिए कौन हैं अनंत राय ‘महाराज’?
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लंबे समय से अलग कूचबिहार राज्य ‘ग्रेटर कूचबिहार’ बनाने की मांग हो रही है. इस मांग को उठाने वाले संगठन ग्रेटर कूच बिहार पीपल्स असोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत राय हैं. अनुसूचित जाति से आने वाले अनंत राय कूच बिहार, दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी में काफी प्रभाव माना जाता है. वह कूच बिहार के राजघराने से ताल्लुक रखते हैं.
यह भी पढ़ें…
अन्नदाता को PM मोदी की बड़ी सौगात, जारी होगी किसान निधि की 17वीं किस्त
कंगाल होने की कगार पर पाकिस्तान; फिर भी रक्षा बजट का खर्च 2100 अरब…
EVM पर शुरू हुआ सियासी घमासान… राहुल गाँधी की पोस्ट पर सीएम शिंदे का वॉर