रिश्ते सुधारने की पहल: भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ की बैठक में शांति बनाए रखने पर सहमति

वाघा बोर्डर
वाघा बॉर्डर

नई दिल्ली। लंबे समय बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने की पहल के तहत दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच बैठक हुई।

इसमें तय हुआ कि आज यानी 24-25 फरवरी की रात से ही उन सभी पुराने समझौतों को फिर से अमल में लाया जाएगा, जो समय-समय पर दोनों देशों के बीच हुए हैं।

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष ने हॉटलाइन के जरिए हुई बातचीत में सीजफायर उल्लंघन, युद्धविराम,

कश्मीर मुद्दे समेत कई समझौतों पर चर्चा की। दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा के हालात को लेकर भी समीक्षा की। इसके बाद दोनों ने संयुक्त बयान जारी किया।

संयुक्त बयान में भारत और पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देश आपसी समझौतों, अनुबंधों और संघर्ष विराम का सख्ती से पालन करने के लिए राजी हैं।

साथ ही नियंत्रण रेखा के सभी क्षेत्रों में इसका पालन 24 और 25 फरवरी की मध्यरात्रि से किया जाएगा। दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में स्वतंत्र, स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्थिति की समीक्षा की। 

बयान में कहा गया है कि सीमा पर स्थायी शांति बनाने के लिए दोनों डीजीएमओ एक-दूसरे के प्रमुख मुद्दों और चिंताओं पर ध्यान देने के लिए सहमत हुए हैं।

दोनों पक्षों ने हॉटलाइन संपर्क के मौजूदा तंत्रों पर सहमति व्यक्त की। साथ ही किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए फ्लैग बैठकों का उपयोग करने पर भी सहमति जताई। इसके अलावा बातचीत के जरिए सारे विवाद सुलझाने को लेकर बात हुई।

सीज फायर उल्लंघन, फायरिंग, घुसपैठ सहित अन्य मामलों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा। फिर से नियमित तौर पर फ्लैग मीटिंग शुरू की जाएगी। इसके जरिए गलतफहमियों को दूर किया जाएगा।

Back to top button