Milkipur में होगी ‘घर और बाहर’ की लड़ाई…सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन

Milkipur By- Election: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। साथ ही अपनी बड़ी जीत का दावा किया।

नामांकन से पहले अजीत प्रसाद ने कहा कि सपा की मिल्कीपुर सीट पर पूरी तैयारी है। यहां पर भाजपा के पास तो कोई उम्मीदवार ही नहीं था। उन्होंने बाहर से लाकर किसी व्यक्ति को मैदान में उतारा है।

महादेव के दर्शन के बाद किया नामांकन
प्रत्याशी व सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने नामांकन किया है। इससे पूर्व वह गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी महादेव और सरयू तट पहुंचे, जहां पूजन-अर्चन किया। सहादतगंज हनुमानगढ़ी से होकर वह आवास गए और वहां से सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एहसान अली, मोहम्मद चौधरी और शहरयार के साथ कचहरी पहुंचे और दो सेट में नामांकन किया।

मिल्कीपुर में होगी ‘घर और बाहर’ की लड़ा
सपा के उम्मीदवार और सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद ने नामांकन दाखिल करने से पहले पत्रकारों से बातचीत की। अजीत प्रसाद ने नामांकन से पहले कहा कि सपा की मिल्कीपुर सीट पर पूरी तैयारी है। यहां पर भाजपा के पास तो कोई उम्मीदवार ही नहीं था। उन्होंने बाहर से लाकर किसी व्यक्ति को मैदान में उतारा है। अब बाहर और घर की लड़ाई है। अब यहां पर सपा जीतने जा रही है। भाजपा ने यहां मंत्रियों की फौज उतार रखी है।

भाजपा प्रत्याशी कर सकते है 17 जनवरी को नामांक
वहीं, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने भी नामांकन पत्र ले लिया है। चार सेट में नामांकन पत्र लिया गया है। भाजपा प्रत्याशी की ओर से 17 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है। इसी दिन नामांकन की अंतिम तारीख भी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों के भी नामांकन में शामिल होने की उम्मीद है। नामांकन से पहले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें…

दुनिया का आकर्षित कर रहा महाकुंभ… दस देशों का अंतरराष्ट्रीय दल संगम में लगाएगा पवित्र डुबकी

Amitabh Bachchan के एक पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता… महाकुंभ को लेकर ऐसा क्या बोले महानायक?

लखनऊ में पेट्रोल को लेकर बदले नियम… इन वाहन चालकों को नहीं मिलेगा फ्यूल

Back to top button