PM Modi समेत ये दिग्गज नेता संभालेंगे दिल्ली की कमान… BJP का मेगा प्रचार प्लान?

Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सभी दलों से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मेगा प्रचार का प्लान बनाया है. अगले दस दिन पूरी दिल्ली में बीजेपी नेताओं के घूमने का प्लान है.

दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेता जनसभाएं करेंगे. चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्रियों को भी उतारा जा रहा है. बड़े मंत्रियों को दो-दो विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सभी 70 विधानसभा सीटें पर होगा चुनाव प्रचार
दिल्ली चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी की तीन रैलियां, अमित शाह और जेपी नड्डा करीब पंद्रह-पंद्रह रैलियां करेंगे. कार्यक्रम इस तरह बनाया गया है कि सभी 70 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके. केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया और गजेंद्र सिंह शेखावत की भी तैनाती होगी.

कमजोर क्षेत्र पर विशेष नजर
पिछले तीन विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा का मत प्रतिशत 33-38 फीसदी के बीच रहा है. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सबसे अधिक 32 सीटें मिली. लेकिन वर्ष 2020 और 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 3 और 8 सीटों पर सिमट गयी. इस बार पार्टी को दिल्ली में सरकार बनाने की उम्मीद दिख रही है. ऐसे में पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों को तीन श्रेणियों में बांटा है. जीतने वाली सीट, कांटे के टक्कर वाली सीट और कमजोर सीट की श्रेणी में विभाजित किया गया है. इसके आधार पर बूथ को मजबूत करने की रणनीति बनायी गयी है. कमजोर क्षेत्र में हर बूथ पर 10 से अधिक कार्यकर्ता को तैनात किया गया है. कांटे वाली टक्कर की सीटों पर भी बूथ के हिसाब से रणनीति बनायी है.

अगल-अलग वर्गों के साथ करेंगे बैठकें
चुनाव की तैयारी के मद्देनजर लगातार बैठकें हो रही हैं. अभी तक दलित वर्ग के लोगों के साथ बीजेपी नेताओं की 4500 छोटी बैठकें हो चुकी हैं. मुस्लिम समाज के लोगों के साथ 1700 और अन्य वर्ग की महिलाओं के साथ 7500 छोटी बैठकें हुईं हैं. इस तरह की और भी बैठकें होंगी, जिनमें ओबीसी और अन्य जातियों के लोगों के साथ भी संपर्क साधा जाएगा.

राज्यों के CM भी करेंगे प्रचार
दिल्ली चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी ने प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में 14 जनसभाएं करेंगे. अन्य मुख्यमंत्रियों को भी तैनात किया जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों विनोद तावड़े, सुनील बंसल, तरुण चुघ और अरुण सिंह को भी दिल्ली चुनाव से जुड़ी जिम्मदारी सौंपी गई है. पड़ोसी राज्यों के सीनियर नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, संजीव बालियान, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया भी अहम भूमिका में होंगे.

यह भी पढ़ें…

BJP ने जारी किया संकल्प पत्र-2… छात्रों और युवाओं के लिए बड़े एलान

Delhi में अरविंद केजरीवाल पर हमला… BJP समर्थकों पर लगा बड़ा आरोप

Delhi में किरायेदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने की घोषणा

Back to top button