‘मुझे भी मूसेवाला की तरह मार देंगे’ Elvish Yadav केश में अधिकारी की कोर्ट से गुहार..

एल्विश यादव और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के गाने के वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल के मामले में शिकायतकर्ता पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था के अधिकारी सौरभ गुप्ता ने मंगलवार को कोर्ट में कहा कि उनकी जान को खतरा है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Elvish Yadav: हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले और बिग बॉस OTT-2 विनर यूट्यूबर एल्विश यादव की आने वाले समय में मुश्किल बढ़ सकती हैं। एल्विश यादव के खिलाफ पहले नोएडा में मामला दर्ज हुआ और अब गुरुग्राम की अदालत में भी एक मामला जा पहुंचा है। अल्विश यादव और राहुल फजुलपुरिया दोनों पर अपने गाने में जहरीले सांपों के इस्तेमाल का आरोप है। मंगलवार को कोर्ट में शिकायतकर्ता पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था के अधिकारी सौरभ गुप्ता ने कोर्ट को एक चिट्ठी भेजी। इसमें सौरभ ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय जंगली जीव गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने हत्या की आशंका जताई।

याचिका कर्ता का आरोप

पैरवी के लिए अदालत आते जाते समय मुझ पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और इनेलो नेता नफे सिंह राठी की तरह जानलेवा हमला हो सकता है।

सौरभ ने आगे कहा कि उन्हें शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसकी एक शिकायत भी उन्होंने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में दी थी। जो लोग उसे धमका रहे हैं, वह अपराधी प्रवृत्ति के हैं।

एल्विश यादव पर मामला दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि, यह कब का है, यह स्पष्ट नहीं है। - Dainik Bhaskar

एल्विश यादव पर मामला दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि, यह कब का है, यह स्पष्ट नहीं है।

हरियाणा के गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव की जहरीले सांपों के इस्तेमाल से जुड़े केस में मंगलवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेशी हुई। इस केस में शिकायतकर्ता पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता ने कोर्ट को एक चिट्‌ठी भेजी। जिसमें सौरभ ने कहा कि उन्हें इंटरनेशनल जंगली जीव गिरोह की धमकियां मिल रही हैं।

Back to top button