अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में फेंका मैच का पहला ओवर, हासिल की यह खास उपलब्धि
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने रविवार को सरे के लिए अपना पहला काउंटी चैंपियनशिप मैच खेला। इस दौरान अश्विन ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया।
आर अश्विन ने पहला ओवर फेंका और इसी के साथ उन्होंने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। अगस्त 2010 के बाद से अश्विन 11 वर्षों में काउंटी चैम्पियनशिप मैच में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए।
अपने पहले ओवर में अश्विन ने समरसेट के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे और स्टीव डेविस को गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए। 40वें ओवर में अश्विन भी मैच में एक विकेट लेने में सफल रहे, उन्होंने टॉम लैमोन्बी को 42 रन पर क्लीन बोल्ड किया।
सरे काउंटी मैच में ओवल के मैदान पर समरसेट के खिलाफ आर अश्विन को खेलने का मौका मिला, क्योंकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन, जो सरे के लिए खेल रहे थे और चोट के कारण टीम से बाहर हो गए, उनके स्थान पर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में रखा गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने वाले अश्विन को समरसेट के खिलाफ गेंदबाजी में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला।
सरे के लिए अश्विन का यह पहला काउंटी मैच है। वह इससे पहले नॉटिंघमशायर और वोस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं। सरे के लिए यह उनकी एकमात्र उपस्थिति होगी, क्योंकि मैच के बाद वह इंग्लैंड टेस्ट के लिए आगामी अभ्यास सत्र के लिए इंग्लैंड के बाकी शिविर में शामिल होंगे।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू हो रही है। इस सीरीज का एक मुकाबला लंदन के इस मैदान पर भी होना है, जो कि सीरीज का चौथा मैच होगा।