
IPL 2021: KXIP के बटुए में है सबसे अधिक पैसा, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव

नई दिल्ली। केएल राहुल की अगुवाई में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस बार के आईपीएल में नए रंग-रूप के साथ दिख सकती है। आईपीएल 2021 के लिए टीम के नए नाम की भी चर्चा है और इसका जल्दी ही ऐलान हो सकता है।
पंजाब की इस फ्रैंचाइजी ने इस बार अपने कोच अनिल कुंबले और कप्तान केएल राहुल पर भरोसा जताया है और उनके साथ ही नए सत्र में उतरने का फैसला किया है। हालांकि नीलामी से पहले फ्रैंचाइजी ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया।
ऐसे में 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए टीम के पास पर्स की रकम भी बढ़ गई है और वो इसका फायदा उठाते हुए कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
मौजूदा टीम
बल्लेबाज: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान
ऑलराउंडर: दीपक हुड्डा
स्पिनर: मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़
तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नलकंडे, क्रिस जोर्डन
रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
रिलीज: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, कृष्णप्पा गौतम, मुजीब उर-रहमान, जिमी नीशम, हार्डस विलोन, करुण नायर, जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह
रिटेन: केएल राहुल, निकोलस पूरन, क्रिस जोर्डन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरण सिंह, दीपक हूडा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, ईशान पोरेल, हरप्रीत सिंह, दर्शन नीलकंडे
शेष राशि: 53.20 करोड़
खिलाड़ी लेने हैं: 9 (5 विदेशी)
नीलामी में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
शाकिब अल हसन, क्रिस मोरिस, बेन कटिंग, डैनियल क्रिश्चियन, झाई रिचर्डसन, मुस्तफिजुर रहमान, स्टीव स्मिथ, मोइन अली, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अंकित राजपूत, उमेश यादव, विष्णु सोलंकी