ऑनरेरी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए विष्णु प्रताप सिंह चौहान, मां को समर्पित किया अवार्ड

विष्णु प्रताप सिंह चौहान

लखनऊ/बेंगलुरू। ग्लोबल पीस फाउंडेशन एंड ग्लोबल ट्रिम्फ वर्चुअल यूनिवर्सिटी (Global Peace Foundation and Global Triumph Virtual University) की ओर से समाजसेवी विष्णु प्रताप सिंह चौहान को ऑनरेरी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।

विष्णु प्रताप सिंह चौहान को यह उपाधि समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बेंगलुरु के होटल रॉयल आर्केड में प्रदान की गई।

उपाधि पाकर अभिभूत हुए विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने कहा समाजसेवा की यह शुरुआत मेरे बाबा जी द्वारा की गई थी जो पिताजी से होते हुए मुझ तक पहुंची है।

उन्होंने कहा यह उपाधि मैं अपनी माता जी को समर्पित करता हूँ। यह सब उन्ही की शिक्षाओं व मार्गदर्शन का नतीजा है। माता जी के बताए रास्तों पर चलकर ही मैं आज यहाँ पहुंचा हूँ।

विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने कहा इस तरह सम्मानित किए जाने से समाज के लिए और भी काम करने की प्रेरणा मिलती है। वर्तमान समय तो वैसे भी मिलजुलकर दीन दुखियों के आंसू पोछने का है। वैश्विक महामारी के इस दौर में समाज के लिए जितना भी किया कम है, हमें मिलकर इस महामारी को पछाड़ना है।

इस अवसर पर ग्लोबल पीस फाउंडेशन एंड ग्लोबल ट्रिम्फ वर्चुअल यूनिवर्सिटी के डॉ. संजीव बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Back to top button