इस वर्ष 8 दिन की है शारदीय नवरात्रि, जानिए कब है अष्टमी, नवमी व दशमी

महागौरी : मां का आठवां स्वरूप

नई दिल्ली। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर, गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है, जो कि 15 अक्टूबर, शुक्रवार को संपन्न होगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है। इन दिनों में भक्त नौ दिन उपवास भी रखते हैं।

नवरात्रि के दौरान कई बार तिथियों को घटने-बढ़ने के कारण अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि में असमंजस की स्थिति बन जाती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि शारदीय नवरात्रि 2021 में महाअष्टमी, महानवमी और दशहरा किस तिथि और दिन को पड़ रहा है।

कब है महाअष्टमी?

इस साल महाअष्टमी 13 अक्टूबर (बुधवार) को पड़ रही है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल चतुर्थी तिथि का क्षय होने से शारदीय नवरात्रि आठ दिन की है। ऐसे में 13 अक्टूबर को अष्टमी व्रत रखना उत्तम है। नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है।

कब है महानवमी?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल महानवमी तिथि 14 अक्टूबर (गुरुवार) को पड़ रही है। नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है।

महानवमी का आध्यात्मिक महत्व-

पौराणिक कथाओं के अनुसार, राक्षसों के राजा महिषासुर के खिलाफ मां दुर्गा ने नौ दिनों तक युद्ध किया था। इसी कारण यह त्योहार नौ दिनों तक चलता है। देवी की शक्ति और बुराई पर जीत हासिल करने का यह अंतिम दिन होता है। जिसे महानवमी कहते हैं।

कब है दशमी तिथि

इस साल दशमी तिथि 15 अक्टूबर शुक्रवार को है और इसी दिन दशहरा या विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button