फिल्म ‘Tiger 3’ से सामने आया कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक, हाथ में बंदूक लिए नजर आईं जोया..

Bollywood News: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का दर्शको को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म से अब कैटरीना कैफ का एक्शन लुक भी सामने आ गया है.

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) सिनेमाघरों पर दिवाली के मौके पर दस्तक देने वाली है. टाइगर 3 का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलर के रिलीज से पहले मेकर्स ने कैटरीना कैफ का लुक शेयर कर दिया है. कैटरीना का लुक काफी धांसू है.

सलमान खान ने कैटरीना का लुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है. जिसमें वह एक हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रही हैं और गोलियां बरसा रही हैं. वहीं दूसरे हाथ से उन्होंने रस्सी पकड़ी हुई है. कैटरीना का ये लुक शानदार है.

सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट
कैटरीना कैफ का एक्शन लुक पोस्टर शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- जोया. टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आ रहा है. टाइगर 3 दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी.

फैंस एक्साइटेड
सलमान खान के सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ट्रेलर आने में 6 दिन बचे हैं. टाइगर और जोया. वहीं दूसरे ने लिखा- सलमान सर वेट नहीं हो रहा है अब टाइगर 3 का. एक ने लिखा- वाह सुपर्ब.

शेयर किया था सलमान खान का मैसेज

सलमान खान ने हाल ही में टाइगर 3 से भाई का मैसेज शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें देशद्रोही कह दिया गया है और वह बदला लेने आ रहे हैं.

टाइगर 3 की बात करें तो इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के तले इसे प्रोड्यूस किया है. ये यशराज फिल्म्स स्पाइ यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है. एक था टाइगर, टाइगर जिंदी है, वॉर और पठान के बाद अब टाइगर 3 आ रही है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. इमरान का फिल्म से अभी तक कोई लुक सामने नहीं आया है. आपको बता दें की दिवाली के मौके पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हाई होने की उम्मीद है.

Back to top button