आईएएस टीना डाबी को इस जिले की कमान, पति बने जालौर के कलेक्टर
Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान कैडर की फेमस आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के हसबैंड डाॅ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया है। जबकि टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर बनाया है।
आईएएस दंपति टीना डाबी और प्रदीप गावंडे को नई तबादला सूची में पड़ोसी जिले बाड़मेर और जालोर में पोस्टिंग दी गई है. जिसके बाद ट्रांसफर लिस्ट सुर्खियों में है. इस लिस्ट ने एक और वज़ह से सभी का ध्यान अपनी ओर से खींचा है. कारण है कि लिस्ट में 99 से आगे के नाम एक ही पोस्ट पर नियुक्ति पाने के लिए चर्चा में है। इससे पहले टीना डाबी बाड़मेर से सटे जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी की है।
टीना डाबी के पति गवांडे को सरकार ने पहली बार प्राइम पोस्टिंग दी है। इससे पहले आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर के पद पर कार्यरत थे। जबकि रामावतार मीणा जिला कलेक्टर झुंझुनूं बनाया गया है। शुभम चौधरी जिला कलेक्टर राजसंमद. किशोर कुमार जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा और लोकबंधु जिला कलेक्टर अजमेर लगाए गए है।
2015 की टॉपर आईएएस टीना डाबी वर्तमान में आयुक्त आईजीएस जयपुर के पद पर तैनात थीं, अब उन्हें जिला कलेक्टर बाड़मेर में लगाया गया है, जबकि उनके पति प्रदीप गावड़े को आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर से जिला कलेक्टर जालौर बनाया गया है. बाड़मेर और जालौर दोनों ही पड़ोसी जिले हैं दोनों की सीमाएं आपस में सटी हुई है., सूची में इन दोनों की पड़ोसी राज्य में पोस्टिंग के बाद सोशल मीडिया पर पोस्टिंग सुर्खियों में बनी हुई है