पश्चिम बंगाल: उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिन्हा व बाबुल सुप्रियो ने भरा पर्चा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनैतिक माहौल गरमा गया है। आज सोमवार को टीएमसी उम्मीदवार व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा व बाबुल सुप्रियो ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। गौरतलब है कि, दोनों उम्मीदवार भाजपा से टीएमसी में शामिल हुए हैं।
भाजपा ने भी घोषित किए उम्मीदवार
भाजपा ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिन्हा के सामने फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्र पॉल को मैदान में उतारा है। पॉल पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव भी हैं और 2021 विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण (दक्षिण) से विधायक चुनी गई थीं।
उन्होंने तत्कालीन टीएमसी उम्मीदवार सयानी घोष को हराया था। बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने केया घोष को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। यहां उनका मुकाबला बाबुल सुप्रियो से होगा।
16 को आएंगे नतीजे
दोनों विधानसभा सीट पर मतदान के नतीजे 16 अप्रैल को आएंगे। इससे पहले बाबुल सुप्रियो ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि, यह मेरे लिए नई राजनीति की शुरूआत है। कौन क्या कहता है मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं पहले जिस टीम में था उससे बेहतर में इस टीम में करूंगा, इसके नतीजे आप 16 तारीख को देखेंगे।
