5 दिन में इतने रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आई तेजी; जानें ताजा भाव
नई दिल्ली। आज 8 अप्रैल को सोने-चांदी की चमक बढ़ गई। सर्राफा बाजारों में शादी-विवाह के सीजन से पहले 24 कैरेट सोना 223 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है,
वहीं चांदी के भाव में 873 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।
पांच कारोबारी दिन में सोना करीब 2000 तो चांदी 4000 रुपये महंगी हुई है।
31 मार्च को सोना 44228 रुपये पर बंद हुआ था और चांदी 62727 रुपये पर।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 45967 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला
वहीं 22 कैरेट का भाव 42275 रुपये पर पहुंच गया है।
जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 34614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 8 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे-
धातु 8 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 अप्रैल का रेट रेट में बदलाव
Gold 999 (24 कैरेट) 46152 45929 223
Gold 995 (23 कैरेट) 45967 45745 222
Gold 916 (22 कैरेट) 42275 42071 204
Gold 750 (18 कैरेट) 34614 34447 167
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26999 26868 131
Silver 999 66905 Rs/Kg 66032 Rs/Kg 873 Rs/Kg
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है।
हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है।
सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।