शेयर बाजार: अब तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त, भारी बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स व निफ्टी
मुंबई। विजयदशमी व शनिवार के अवकाश के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। बाज़ार ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 511.37 बढ़कर पहली बार 61,817.32 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ ओपन हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 130.20 अंक की बढ़त के साथ 18,468.75 के स्तर पर ओपन हुआ।
इन कंपनियों को फायदा
आज शेयर मार्केट के खुलने के बाद इंफोसिस दो फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद क्रमशः टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक को फायदा मिला।
इन कंपनियों का घाटा
दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज और एचसीएल टेक शुरुआती सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे।