IND vs ENG: 365 रन पर टीम इंडिया ऑलआउट, शतक से चूके वाशिंगटन सुंदर
नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के आज तीसरे दिन अपने कल के स्कोर 294/7 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम 365 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली और डोमिनिक सिब्ली की जोड़ी नाबाद लौटी है। इंग्लैंड अभी भारत से 157 रन पीछे हैं।
टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 160 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई है। वॉशिंगटन सुंदर हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और चार रनों से अपने पहले शतक से चूक गए।
पांच गेंद में भारत ने आखिरी तीन बल्लेबाज गंवा दिए वरना भरता की बढ़त और ज्यादा होती। इससे पहले शुक्रवार को ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़कर मैच भारत की ओर मोड़ दिया था। बताते चलें कि इंग्लिश टीम मैच के पहले ही दिन अपनी पहली पारी में 205 रन पर ऑलआउट हुई थी।
पहले मैच को छोड़कर सीरीज भर मेहमान टीम संघर्ष करते नजर आई है। भारतीय टीम ने उसे हर मोर्चे में फेल किया है। कहीं न कहीं इसका कसूरवार इंग्लैंड खुद है।
जो रूट एंड कंपनी कभी अजीबो-गरीब प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर निशाने में रहती तो कभी रैंक टर्नर पर खराब बल्लेबाजी स्किल्स की वजह से। इस मैच में भी अंग्रेज काफी सुस्त नजर आ रहे हैं। ओवर रेट भी काफी धीमा रहा।